दादा गौतम ने इन मुद्दों पर सरकार को घेरा, बोले- हमारे डीएनए में भ्रष्टाचार, पुलिस में तो हदें पार
हरियाणा के नारनौंद से जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर हैं। सड़क से लेकर सदन तक उन्होंने इसके विरोध में तीखे तेवर अपनाए हुए हैं। बुधवार को उन्होंने विधानसभा में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर वार किया। वह अपनी पार्टी को सामाजिक एवं वृद्धावस्था पेंशन के मामले में आइना दिखाने में भी पीछे नहीं रहे।
शून्यकाल में दादा गौतम ने कहा कि भ्रष्टाचार तो हमारे डीएनए में ही है लेकिन पुलिस में भ्रष्टाचार की हदें पार हैं। पुलिस कर्मियों का वेतन कम है, उन्हें पंजाब के समान वेतन दिया जाए। लंबे समय से इसकी मांग हो रही है। पुलिस में इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। सरकार पुलिस को स्टेशनरी के लिए भी बजट मुहैया कराए। पुलिस वाले हर कहीं स्टेशनरी के लिए फोन घुमाते रहते हैं। यह भी भ्रष्टाचार ही है।
उन्होंने कहा कि छोटे-बड़े शहरों के नियंत्रित क्षेत्र में टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग ने अवैध कालोनियां विकसित कराने का धंधा बना लिया है। पहले वे कालोनियां कटवाने के पैसे लेते हैं और फिर उन्हें गिराने के नाम पर मोटे पैसे ऐंठते हैं। सरकार ऐसा कड़ा कानून बनाए कि नई कालोनियां विकसित होने पर रोक लग सके। इससे शहरों का स्वरूप भी नहीं बिगड़ेगा और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी।
गौतम ने पेंशन वृद्धि को लेकर कहा कि जजपा ने भी चुनाव के दौरान वोट हथियाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए। वैसे तो सभी करते हैं लेकिन 5100 रुपये पेंशन का वादा पूरा करना जरूरी है। 55 साल में महिलाओं को 5100 रुपये देने का वादा सरकार पांच साल में पूरा करे। अभी 850 रुपये और बढ़ा दिए जाएंगे, जिससे पेंशन 3100 रुपये हो जाएगी, अगले चार साल 500-500 रुपये बढ़ाते रहें, कार्यकाल के अंत तक 5100 रुपये पूरे हो जाएंगे।
यह मेरा विशेष आग्रह है ताकि हमारी पार्टी भी लोगों को मुंह दिखा सके। उन्होंने गौपालकों को विशेष इंसेंटिव देने की मांग उठाई। खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए कड़ा कानून लाने की मांग करते हुए कहा कि इसमें शामिल लोगों के दोषी साबित होने पर कम से कम उम्रकैद व अधिकतम फांसी की सजा होनी चाहिए। इससे पीढ़ियां बर्बाद होने से बच जाएंगी।