रेवाड़ी रोडरेज पर सदन में हंगामा, सीएम की विधायक को नसीहत, गृहमंत्री करवाएंगे जांच
विगत दिवस रेवाड़ी बस स्टैंड के पास रोडरेज के एक मामले को राजनीति रूप देने पर सीएम मनोहर लाल ने सदन में कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद को नसीहत दे डाली। सीएम से पहले विधानसभा स्पीकर ने भी आफताब को टोका। फिर भी आफताब जब अपनी बात पर अड़े रहे, तो गृहमंत्री अनिल विज ने सदन में आफताब को आश्वस्त किया कि वे इस मामले की जांच करवाएंगे और जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
विधायक आफताब ने सदन में इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि रेवाड़ी बस स्टैंड पर विगत दिवस वक्फ बोर्ड का एक कर्मचारी अपने परिवार के साथ कार में गुजर रहा था। तभी उसकी कार की टक्कर रोडवेज की एक बस से हो गई। जब उसने बस चालक से इस बारे में ऐतराज जताया तो बस चालक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। आफताब ने कहा कि वक्फ बोर्ड के कर्मचारी को चालक ने भीड़ तंत्र के साथ मिलकर मारा है। इसी तरह देश भी इस वक्त हिंसा का दंश झेल रहा है।
इस पर तुरंत स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने आफताब अहमद को टोकते हुए कहा कि वे इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश क्यों कर रहे हैं, अपनी बात को सीधे ढंग से रखें। उसके बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आफताब एक जिम्मेदार विधायक हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यहां कही हुई बात दूर तक जाती है, इसलिए वे घटना को वास्तविकता के साथ बयां करें न कि अपनी भावनाओं के साथ।
हम मानते हैं किसी को भी पीटने की घटना निंदनीय है, मगर ऐसी घटनाओं का वर्णन कैसे करना है, इसका भी ध्यान जरूर रखना चाहिए। ऐसी घटनाओं को राजनीतिक रंग देने की बजाए सौम्य ढंग से भी कहा जा सकता है, हम लोग दोषी के खिलाफ कार्रवाई से पीछे नहीं हट रहे हैं। विधायक आफताब ने कहा कि हम भी चाहते हैं समाज में अमन-चैन रहे। इस पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हम इस मामले की जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई जरूर करेंगे।